Jul 7, 2024, 08:30 PM IST

ये हैं दुनिया के 9 सबसे शानदार Metro Stations

Puneet Jain

गफूर गुलोम स्टेशनः उज्बेकिस्तान के इस स्टेशन की दीवारें और स्तंभ उज्बेक सिरेमिक टाइलों से सजे हैं, जो अपने डिजाइन और पैटर्न के लिए काफी चर्चित है.

सेंट गेलर्ट टेर स्टेशनः यूरोप के इस स्टेशन में आर्ट नोव्यू वास्तुकला की झलक है, जो अपने जटिल लोहे का काम, टाइलों और अपनी सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है. 

जोलोटी वीरोटा मेट्रो स्टेशनः यूक्रेन के इस स्टेशन को साल 1989 की अंत में खोला गया था. इस स्टेशन को एक किले की तरह डिजाइन किया गया है.

हीडलबर्गर प्लात्ज स्टेशनः बर्लिन के इस स्टेशन को साल 1913 में खोला गया था. इसकी छतों और दीवारों को सुंदर टाइल्स और सजावटी चीजों से सजाया गया है.

फॉर्मोसा बुलेवार्ड स्टेशनः ताइवान के इस स्टेशन को लाइट के गुंबद के लिए जाना जाता है. इतना ही नहीं ये स्टेशन दुनिया का सबसे बड़ा कांच का स्टेशन है.

यूनिवर्सिटी स्टेशनः इटली का ये स्टेशन नेपल्स में स्थित है. ये स्टेशन अपने पिलर्स, ग्राफिक पेटर्न, डिजाइनर एस्केलेटर, दीवारों और छतों के डिजाइन के लिए मशहूर है.

आर्ट्स एट मेटियर्स स्टेशनः पेरिस के इस स्टेशन को एक सबमरीन की तरह बनाया गया है. इतना ही नहीं इसका रंग सोने की तरह लगता है. 

यूनियन स्टेशनः वाशिंगटन का ये स्टेशन एक चर्च की तरह प्रतीत होता है. इस स्टेशन की खास बात ये है कि जब भी कोई ट्रेन स्टेशन पर आती है तो प्लेटफार्म की लाइट्स धधकने लगती हैं. 

रियाध मेट्रो स्टेशनः साउदी अरब के इस स्टेशन में सोने की परत चढ़ी दीवारें, संगमरमर के रास्ते और अंतरिक्ष जैसा डिजाइन मौजूद है, जो इसकी खूबसूरती को चार चांद लगा देते हैं.