Feb 13, 2025, 06:14 AM IST
यहां होती काली कुतिया माता की पूजा
Sumit Tiwari
हिंदू धर्म में हर एक प्राणी का अपना अलग महत्व होता है.
ये तो आप जानते ही होंगे कि हिंदू धर्म में कई पेड़, पशु और नदी है जिन्हें पूजा जाता है.
आज हम आपको एक ऐसे ही गांव के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर कुत्ते की पूजा की जाती है.
यूपी के झांसी जिले में स्थित रेवन और ककवारा गांव के बीच काली कुतिया महारानी का मंदिर है.
ये सुनने में थोड़ा अटपटा लग सकता है. लेकिन सत्य है.
दोनों गांवों की सीमा पर स्थित ये मंदिर बड़ी आस्था का केंद्र है.
इन गांवों में रहने वाले सभी लोग बड़ी विधि-विधान से कुतिया महारानी की पूजा करते हैं.
गांव वालों की मानें तो कुतिया महारानी अपने सभी भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं.
Next:
Netflix पर देखें सस्पेंस, थ्रिलर से भरपूर ये कॉप सीरीज
Click To More..