May 3, 2024, 07:44 PM IST

115 साल बाद खोजा गया 'शापित' Adella Shores, अंदर छुपे हैं हजारों राज

Syed Jafri

मिशिगन से गायब होने के एक सदी से भी अधिक समय बाद एडेला शोर्स की डरावनी तस्वीरें साझा की गई हैं.

ग्रेट लेक्स शिपव्रेक हिस्टोरिकल सोसाइटी द्वारा 735 टन वजनी लकड़ी के स्टीमशिप की तस्वीरें साझा की गईं.

समुंद्र में गायब होने के बाद इस जहाज को लेकर तरह तरह की बातें हुईं.

माना जाता है कि लगभग 10,000 जहाज, जिनमें से कई अभी भी अनदेखे हैं, ग्रेट लेक्स में खो गए हैं.

जहाज की कई तस्वीरें ऐसी हैं जो किसी भी इंसान को डरा कर रख देंगी.

मलबे में जहाज के ऐसे कई अवशेष मिले हैं जो चौंककर रख देने वाले हैं. 

जहाज को लेकर कई किवदंतियां हैं. माना जाता है ये सब एक श्राप के कारण हुआ. 

जहाज की इस खोज ने इतिहासकारों के साथ साथ वैज्ञानिकों को हैरान कर दिया है  . 

बताया जाता है कि  Adella Shores का शुमार अपने समय के महान जहाजों में है .