Jan 6, 2025, 01:22 PM IST
आखिर 12 घंटे में कितना आता है ट्रेन के बिजली का बिल
Akanchha Singh
सभी के घरों में बिजली की सुविधा है.
इसके लिए हर कोई भुगतान भी करता है.
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि एक दिन में ट्रेन के बिजली का बिल कितना आता है.
ट्रेन के AC कोच का हर घंटे का लगभग 210 रुपये यूनिट खपत होता है.
वहीं AC कोच में 12 घंटे में लगभग 2520 यूनिट की खपत होती है, जो 7 रुपये प्रति यूनिट के आस-पास है.
अगर इसका हिसाब देखे तो लगभग 17640 रुपये का खर्च आता है.
अगर स्लीपर कोच की बात करें तो हर घंटे 120 यूनिट खपत होता है.
जो 12 घंटे में 1440 युनिट के लगभग होता है. इसके लिए रेलवे को 10080 का भुगतान करना होता है.
ट्रेन के अंदर दो तरह से बिजली सप्लाई किया जाता है पहला हाई टेंशन वायर.
वहीं दूसरा ट्रेन के कोच में जनरेटर लगा होता है. जो डिजल के जरिए कोच में बिजली को पहुंचाता है.
इतना ही नहीं जनरेटर से बिजली को सप्लाई करने में AC कोच में लगभग 5600 रुपये के आस-पास लगता है.
अगर जनरल बोगी की बात करें तो यहां जनरेटर से बिजली को सप्लाई करने में 3200 रुपये का खर्च आ जाता है.
Next:
रईस लोगों में होती हैं ये 7 आदतें
Click To More..