Apr 22, 2024, 11:58 PM IST

कहां कर रहे हैं Aliens उल्कापिंड की सवारी, ब्रह्मांड का सबसे बड़ा रहस्य खुला

Anamika Mishra

अक्सर इस बात पर सवाल उठते हैं कि पृथ्वी के अलावा ब्रह्मांड में और कहीं जीवन है या नहीं.

साथ ही इस बात पर भी बहस होती है कि क्या सचमुच एलियंस होते हैं. 

कई वैज्ञानिकों ने ये माना है कि एलियंस होते हैं, तो कुछ इसे एक कल्पना बताते हैं.

अब एक नई रिसर्च में ये सामने आया है कि शायद एलियंस उल्कापिंड की मदद से एक ग्रह से दूसरे ग्रह पर सभी तरह के जीवन को ले जा सकते हैं. 

इसके अनुसार, एक ग्रह पर जीवन की शुरुआत हो सकती है और फिर उन्हें दूसरे ग्रह पर भेजा जा सकता है. 

एस्ट्रोनॉमर्स हैरिसन बी. स्मिथ और लाना सिनापायेन ने नई खोज में ये खुलासा किया है कि एलियंस ऐसा करते हैं.

उनकी ये थ्‍योरी 'पैनस्पर्मिया' पर आधारित है. पैनस्पर्मिया एक फ्रिंज थ्‍योरी है.

इस थ्‍योरी के मुताबिक सभी जीवन रूप एक ग्रह से उल्कापिंडों पर सवार होकर दूसरे ग्रह पर जा सकते हैं.

रिसर्चर्स ने माना गया है कि एलियंस ने एक्सोप्लैनेट में भी कई तरह के बदलाव किए होंगे.

हालांकि, अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA ने 5,000 से ज्यादा एक्सोप्लैनेट्स की खोज की है.

इन एक्सोप्लैनेट्स पर जीवन मौजूद है या नहीं  इसकी स्टडी में सालों लग जाएंगे.