Dec 22, 2024, 02:42 PM IST
शीशे की तरह क्यों चमकता है ये 'रेगिस्तान'
Aditya Prakash
बात बोलीविया के सालार दे उयूनी साल्ट फ्लैट्स नमक के मैदान की हो रही है. यहीं पर विश्व का सबसे बड़ा नमक का रेगिस्तान है.
ये बोलिवियाई पहाड़ों में मौजूद है, और 11,000 वर्ग किमी तक फैला हुआ है.
ये शीशे की तरह चमकता है, ऐसा दिखता है मानो लोग पानी के ऊपर चल रहे हों. वहीं पानी महज कुछ इंच तक ही गहरा है.
इस नमक के रेगिस्तान के बड़े हिस्से में कुछ समय के लिए बाढ़ आती है, और पूरा इलाका आइने की सतह की तरह दिखने लगती है.
वजह से है कि यहां बरसात के समय सपाट सफ़ेद ज़मीन पर जमा होने वाला पानी नमक के रेगिस्तान को पूरी तरह से प्रतिबिंबित कर देता है.
यही कारण है कि ये जगह एक अंतहीन आईने की तरह दिखने लगती है.
बरसात के दिनों में यहां पर ये तय करना कठीन हो जाता है कि आकाश कहां से शुरू होता है और धरती कहां पर खत्म हो जाती है.
Next:
दुनिया के वो 5 जेल, जहां कैदियों को मिलता है होटल जैसा अनुभव
Click To More..