Jul 6, 2025, 03:06 PM IST

क्या इंसानों की तरह जानवरों की भी होती है टेंशन

Sumit Tiwari

इंसानी जीवन में तनाव बहुत बड़ी समस्या है, इसका असर सीधा  जीवन पर ही पड़ता है. 

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इंसानों की तरह जानवरों की टेंशन होती हैं. 

तो इसका जवाब है हां जानवर भी तनाव फील कर सकते है फिर चाहे वह पालतू हो या फिर जंगली

जैसे बिल्ली अगर किसी कोने में छिपी हो तो हो सकता है कि वह किसी टेंशन में हो. 

जब कोई पालतू जानवर थोड़ा अलग बर्ताव करता है तो हो सकता है कि वह किसी टेंशन में हो

हाथियों को अकेले रहना बिल्कुल भी पसंद नहीं है. वह ऐसे समय में मानसिक परेशानी से जूझते हैं. 

यहां तक कि चिड़ियाघरों में बंद जानवर भी टेंशन का शिकार हो जाते हैं.