Jan 27, 2025, 11:49 AM IST
खड़े होकर सो सकते हैं ये जानवर
Anamika Mishra
एक ही समय में सोना और खड़े रहना थोड़ा अजीब और आश्चर्यजनक लगता है, लेकिन ऐसे जानवर हैं जो खड़े होकर सो सकते हैं.
घोड़े खड़े होकर सो सकते हैं और यह खतरे से बचने के लिए तैयार होने की उनकी रणनीति होती है.
बाइसन खड़े होकर भी सो सकते हैं और वे खुद को सतर्क और सुरक्षित रखने के लिए ऐसा करते हैं.
जेबरा को खड़े होकर सोने की आदत होती है. ये उन्हें उनके पास आने वाले शिकारियों के मामले में तेजी से दौड़ने की ऊर्जा देता है.
हाथी जैसे बड़े जानवर भी खड़े होकर सो सकते हैं, लेकिन वे गहरी नींद के लिए लेट जाते हैं.
वैसे तो सोने के लिए गाय लेटना पसंद करती हैं, लेकिन वो खड़े होकर भी झपकी ले सकती हैं.
जंगली साम्राज्य में सबसे ऊंची गर्दन वाले जिराफ खड़े होकर सो सकते हैं, हालांकि, वे केवल थोड़े समय के लिए ऐसा कर सकते हैं.
फ्लेमिंगो, उन सबसे खूबसूरत जानवरों में से एक है जो खड़े होकर भी सो सकता है, हालांकि वे एक पैर पर खड़े होकर सोते हैं.
Next:
IPL 2025 में सभी टीमों के सबसे युवा खिलाड़ी
Click To More..