Jun 26, 2025, 02:49 PM IST
भारत के अलावा इन देशों में भी होती है रामलीला
Anamika Mishra
पूरे भारत देश में रामलीला का मंचन काफी प्रसिद्ध है.
लेकिन भारत के अलावा कुछ देश और भी हैं जहां रामलीला का मंचन होता है.
हालांकि, रामलीला की भाषा अलग होती है लेकिन भावना एक समान होती है.
भारत के अलावा इसके पड़ोसी देश नेपाल में भी रामलीला का मंचन होता है.
इसके अलावा इंडोनेशिया में भी रामलीला के मंचन का पारंपरिक नृत्य होता है.
थाईलैंड में रामकियन नाम से रामलीला का मंचन होता है.
मॉरिशस में भी भारतीय मूल के नागरिक हर साल रामलीला का मंचन पारंपरिक तरीके से करते हैं.
इसके अलावा त्रिनिदाद और टोबैगो में भी भारतीय मूल के लोग रामलीला का आयोजन करते हैं.
Next:
44 की उम्र में Shweta Tiwari के बाल हैं सिल्की-घने, घर में बनाती हैं खास Hair Pack
Click To More..