Apr 25, 2025, 03:13 PM IST

पहलगाम के इतर ये भी हैं कश्मीर में घूमने की जगह

Sumit Tiwari

धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर की सुदंरता मंत्रमुग्ध कर देने वाली हैं. 

यहां जाने वाला हर कोई बर्फीली चोटियों, लंबे पेड़ों और बड़े-बड़े खाली मैदानों, झीलों का दिवाना हो जाता हैं. 

कश्मीर में एक जगह है पहलगाम जो कि बहुत खूबसूरत हैं. यहां बहुत लोग घूमने जाते हैं. 

पहलगाम के इतर गुलमर्ग भी बेहद खूबसूरत जगह है. हरे मैदानों और  घनें जंगलों के लिए ये जगह दुनियाभर में फेमस हैं. 

सोनमर्ग को सोने का मैदान भी कहा जाता हैं. यहां कि नदियां और बर्फील चोटियां सभी का मन मोह लेती हैं.

डल झील, डल झील श्रीनगर के साथ-साथ पूरे कश्मीर की पहचान हैं. यह एक शांत पर्यटक स्थल हैं. 

आरू वैली ये वैली भी कश्मीर की सबसे खूबसूरत जगहों की लिस्ट में शामिल है. ये कोल्होई ग्लेशियर के दृश्यों वाली एक शांत गाँव है.