Jun 23, 2024, 03:30 PM IST

भारत के इस शहर में है Asia का सबसे बड़ा Bio-CNG Plant, कूड़े से चलती है बस

Puneet Jain

भारत में आपने कई शहर देखें होंगे, सभी की अपनी अलग-अलग खूबियां हैं. 

लेकिन भारत में एक ऐसा शहर भी है जहां कूड़े से बस चलाई जाती है.

बता दें कि भारत के इंदौर शहर में कूड़े की मदद से बसे चलाई जाती हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले कई सालों से इंदौर को भारत के सबसे साफ शहर का दर्जा मिल रहा है.  

करीब 8 हजार से ज्यादा सफाई कर्मचारी रोजाना यहां दिन में तीन बार सफाई करते हैं.

इतना ही नहीं 800 से ज्यादा ट्रक रोजाना कूड़ा इकट्ठा करते हैं. 

फिर इस कूड़े को एशिया के सबसे बड़े बायों सीएनजी प्लांट में भेजा जाता है.

प्लांट में इस कूड़े से सीएनजी गैस बनाई जाती है, जिससे शहर में कई सारी बसें चलती हैं.