Jul 11, 2025, 02:52 PM IST

गर्दन ऐसी कि काट सकता है लोहा, जानें कौन है ये अनोखा जीव

Anamika Mishra

आज हम आपको ऐसे जीव के बारे में बताने वाले हैं जो अपनी गर्दन से लोहे की रॉड काट सकता है.

 ये जीव अपने वजन से 850 गुना ज्यादा वजन उठा सकता है.

इस अनोखे जीव का नाम एटलस बीटल है.

ये बीटल की 30 हजार प्रजातियों में से एक है.

एटलस बीटल दक्षिण-पूर्व एशिया में पाए जाते हैं. 

इस जीव का शरीर बेहद मजबूत होता है.

ये जीव अपने सिर पर उगने वाली मोटी सींग के लिए जाना जाता है.