Apr 12, 2025, 12:01 AM IST
मुगलों के समय हज पर जाने के क्या थे नियम?
Sumit Tiwari
आज हम आपको बताने जा रहे हैं मुगलों के समय में हज पर जाने के क्या नियम थे.
मुगलों के टाइम पर या फिर 18 वीं शताब्दी के समय हज पर जाने वाले लोगों के पास दो विकल्प हुआ करते थे.
एक तो सड़क के रास्ते कारवां बनाकर यात्रा करना या फिर पानी के जहाज द्वारा
मुगल शासक औरंगजेब हर साल अपने दो शाही जहाजों को सैकड़ों यात्रियों को हज ले जाने लिए भेजता था.
औरंगजेब ने काजी उल-कुज्जत को अपने पद से इस्तीफा देकर हज जाने का आदेश दिया था.
औरंगजेब की बेटी जेबुन्निसा ने भी हज यात्रा का सपोर्ट किया था. वह 1582 ईस्वी तक मक्का में रही थी.
इतिहासकारों के अनुसार हज पर जाने वाली पहली मुगल शाही बाबर की बेटी और अकबर की बुआ गुलबदन बेगम थी.
अकबर पहला ऐसा शासक था जिसने शाही खर्च पर लोगों को हज यात्रा करवाई थी.
Next:
दुनिया के वो 5 जेल, जहां कैदियों को मिलता है होटल जैसा अनुभव
Click To More..