Aug 10, 2023, 12:24 PM IST

घर से काम करती थी महिला, इस बात पर नौकरी से निकाला

DNA WEB DESK

18 साल से काम कर रही एक महिला ने एक चूक से अपनी जॉब गंवा दी.

उसकी कंपनी ने उस पर नजर रखने के लिए एक कीस्ट्रोक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया.

न्यूयॉर्क पोस्ट मुताबिक इंश्योरेंस ऑस्ट्रेलिया ग्रुप की सलाहकार सुजी शेखो वर्कफ्रॉम होम के दौरान टाइपिंग नहीं करती थीं, इसलिए नौकरी चली गई. 

उन्होंने अपने काम में लापरवाही की, जिसकी वजह से नौकरी गंवानी पड़ी. उनकी वजह से उनकी कंपनी पर फाइन भी लगा. 

उनके काम करने के तौर तरीकों पर जब कंपनी को शक हुआ तो साइबर गतिविधियों को कंपनी ने ट्रैक किया. वह लगातार कम टाइपिंग कर रही थीं. 

जांय में यह सामने आया कि उन्होंने 47 दिनों में देर से काम शुरू किया, 29 दिनों में जल्दी समाप्त किया और 44 दिनों तक कभी भी काम कर लिया.

कई दिन इस महिला ने कोई काम नहीं किया.

वह हर घंटे महज 54 बार टाइप करती थीं, जिसकी वजह से यह बात पता चली कि वह काम नहीं कर रही थीं.

एक तकनीक की वजह से उन्हें अपनी नौकरी गंवानी पड़ी.