Mar 20, 2025, 01:55 PM IST
कैसा दिखता है 50 करोड़ का कुत्ता?
Sumit Tiwari
लोगों को तरह-तरह के शौक होते हैं. जिन्हें पूरा करने के लिए वह कुछ भी कर सकते हैं.
आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे महंगे कुत्ते पालने का शौक हैं.
हाल ही में बेंगलुरु के एक युवक ने लगभग 50 करोड़ रुपये का कुत्ता खरीदा है.
इस शख्स का नाम एस सतीश है ये महंगी नस्ल के कुत्तों को पालने के लिए मशहूर हैं.
उन्होंने कैडाबॉम्ब ओकामी नामक एक दुर्लभ "वुल्फडॉग" को भारी भरकम कीमत में खरीदा है.
ये अपनी तरह का पहला कुत्ता है. इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है.
एस सतीश का कहना है कि वह इस तरह के कुत्तों को पालकर लोगों बीच ले जाते है और पैसे कमाते हैं.
वे इस सभी कुत्तों की देखभाल में भी अच्छा खासा पैसा खर्च करते हैं.
Next:
किस साइंटिस्ट ने की थी ब्लड ग्रुप की खोज?
Click To More..