Jan 17, 2025, 02:05 PM IST

इन डेटिंग ऐप्स पर मिलेगा आपको परफेक्ट मैच

Anamika Mishra

देशभर में डेटिंग का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है. 

अपने पार्टनर से ब्रेकअप के बाद लोग डेटिंग ऐप पर अपना राइट मैच खोजते हैं.

ऐसे में आज हम आपके को देश के टॉप डेटिंग ऐप्स के बारे में बताएंगे. 

टिंडर डेटिंग ऐप सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में मशहूर है. इस डेटिंग ऐप पर लोग राइट और लेफ्ट स्वाइप कर नए लोगों से जुड़ते हैं.

टिंडर एप पर हर दिन 26 मिलियन से भी ज्यादा मैच होते हैं. 

इसके अलावा बंबल और हिंग भी भारत के पॉपुलर डेटिंग ऐप्स हैं. हलांकि, क बार इन ऐप्स पर लोग ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं. 

इसके अलावा Happn और Aisle ऐप पर भी आप अपना पार्टनर खोज सकते हैं. 

Bado और OKCUPID का इस्तेमाल भारत में बहुत ज्यादा किया जाता है. 

ऑनलाइन डेटिंग ऐप्स का इस्तेमाल करते वक्त पूरी सावधानी रखें.