Jun 28, 2025, 03:08 PM IST

जल्दी पैक कीजिए बैग, ये रही मानसून में घूमने की 7 जगहें

Sumit Tiwari

महाबलेश्वर महाराष्ट्र मानसून में घूमने के लिए सबसे बढ़िया जगह है. यहां आप वेन्ना लेक के साथ खूब हरी-भरी घाटियां नजर आएंगी. 

चेरापूंजी, मेघालय, यहां पर खूब बारिश होती है. यहां आप ऐसा महसूस करेंगे जैसे प्रकृति की गोद में बैठ गए हो. 

कोडाइकनाल, तमिलनाडू- यहां खूबसूरत हिल स्टेशन कोडाई लेक ब्रायंट पार्क, सिल्वर फॉल्स आदि देख सकते हैं.

मानसून के मौसम में राज्थान के माउंट आबू आप घूमने जा सकते हैं. यहां नक्की लेक, दिलवाड़ी मंदिर जैसी कई फेमस जगहें हैं. 

महाराष्ट्र में खंडाला में बहुत अच्छी जगह हैं. भुशी डैम, राजमाची किला, टाइगर प्वाइंट यहां आपको देखनें को मिलेंगें. 

कुर्ग, कर्नाटक में एबी फॉल्स, कॉफी के बगान, आदि चीजें देखनेप को मिलेंगी. 

वलपाई, तमिलनाडू, इस जगह पर आपको चिन्नाकलर फॉल्स, शोलायर डैम, हाथी रिजर्व और चाय के बगान देखने को मिलेंगे.