Feb 27, 2025, 01:52 PM IST

नैचुरल हीरा क्यों होता है खास, कैसे बनता है, जानिए सब कुछ 

Sumit Tiwari

नेचुरल हीरा एक ऐसा होता है जिसकी चमक के सामने सभी फीकें पड़ जाते हैं. 

नेचुरल हीरे देखते ही सभी लोग उसमें मोहित हो उठते हैं.

जो लोग नायब उपहार और बेशकीमती गिफ्त पसंद करते है. उनके के लिए 'नेचुरल हीरा' बेहतर हैं. 

नेचुरल हीरे दुर्लभ होते हैं. समय के साथ-साथ इनकी उपलब्धता कम हो गई हैं. 

प्राकृतिक हीरे धरती की सतह के काफी नीचे होने वाली भौगोलिक प्रक्रिया से बनते हैं. 

2,000°F तापमान और 725,000 पाउंड प्रति वर्ग इंच के जबरदस्त दबाव पर कार्बन के परमाणु क्रिस्टलाइज होकर प्राकृतिक हीरे का रूप लेते हैं.

ज्वालामुखी विस्फोट, उच्च तापमान व दबाव के बावजूद प्राकृतिक हीरों के सतह पर आने की संभावना बेहद दुर्लभ रहती है.

अब तक हुए अनगिनत ज्वालामुखी विस्फोटों से केवल 1% में ही हीरे बरामद हुए हैं.