May 14, 2024, 02:00 PM IST

इस पेड़ पर बैठते ही मर जाते हैं पक्षी 

Kavita Mishra

पक्षी और कीड़े पेड़ की ओर आकर्षित होते है. आप अक्सर ही पक्षियों को पेड़-पौधों पर बैठे हुए देखते होंगे.

 पेड़ हवा के मीठे रस का सुंगध छोड़ते हैं, जिसे पक्षी और कीड़े इसे खाते हैं. 

पेड़ ही पक्षियों का घर होते हैं, इनके बिना पक्षियों का जीवन काफी कठिन हो सकता है.

क्या आप जानते हैं कि एक ऐसा पेड़ है, जिसपर बैठते ही पक्षियों की जान निकल जाती है. 

 हम जिस पेड़ की बात कर रहे है, उसका नाम पिसोनिया प्‍लांट है. इसे बर्ड कैचर के नाम से भी जाना जाता है.

इस पौधे के बीज बेहद लंबे और चिपचिपे होते हैं, जो एक मोटी जेलनुमा चादर से ढके रहते हैं.

इसमें एक छोटा सा हुक भी दिखाई देता है. इसकी वजह से वह किसी भी चीज पर चिपक जाते हैं.

जब कोई पक्षी इस पौधे की शाखाओं पर बैठता है तो ये बीज उनके पंख में चिपक जाते हैं. जिसकी वजह से कुछ समय बाद उनकी मौत हो जाती है. 

ये घातक पेड़ आमतौर पर कैरेबियाई द्वीपों पर उगते हैं, जो समुद्री पक्षियों के लिए खतरनाक साबित होते हैं.