Mar 2, 2025, 06:19 PM IST
कौन हैं बाडी बिल्डर बहू चित्रा पुरुषोत्तम?
Saubhagya Gupta
सोशल मीडिया पर इन दिनों बॉडीबिल्डर दुल्हन की फोटोज काफी वायरल हो रही हैं.
ये कोई और नहीं कर्नाटक की एक बॉडीबिल्डर चित्रा पुरुषोत्तम हैं जिनकी फोटोज ने सनसनी मचा रखी है.
बॉडीबिल्डर चित्रा पुरुषोत्तम ने हाल ही में अपने ब्राइडल फोटोशूट के लिए सुर्खियां बटोरीं.
चित्रा ने इस फोटोशूट में परंपरा और ताकत का एक सुंदर मिश्रण दिखाया है.
चित्रा जल्द ही शादी करने वाली हैं और उससे पहले उन्होंने अपने प्री-वेडिंग शूट की कुछ तस्वीरें साझा की हैं.
चित्रा इस दौरान पारंपरिक कांजीवरम साड़ी और हैवी गहनों में बेहद खूबसूरत नजर आईं.
पारंपरिक दुल्हन के लुक में चित्रा अपने बाइसेप्स को फ्लेक्स करती नजर आईं.
चित्रा को उनकी फिटनेस के प्रति समर्पण और पारंपरिक मानदंडों से बाहर निकलने के उनके साहसिक निर्णय के लिए सराहना मिल रही है.
Next:
Sony Liv पर है वेब सीरीज का भंडार, इन 10 शोज को जरूर देख डालें
Click To More..