Mar 31, 2025, 08:23 PM IST
आईफोन जितनी लंबी जीभ, कैलिफोर्निया की इस महिला ने बनाया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड
Sumit Tiwari
दुनिया में कई लोग ऐसे हैं जो किसी न किसी अनोखी खासियत के लिए जाने जाते हैं.
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि किसी महिला की जीभ आईफोन जितनी लंबी हो सकती है.
जी हां, कैलिफोर्निया की रहने वाली चैनल टैपर की जीभ आईफोन जितनी लंबी है.
उनकी जीभ की लंबाई 9.75 सेंटीमीटर (3.8 इंच) होने की वजह से उनका नाम गिनीज बुक में दर्ज किया गया है.
इनकी जीभ की लंबाई आम इंसान की तुलना बहुत ज्यादा हैं.
चैनल को पहली बार अपनी अनोखी जीभ का अहसास तब हुआ, जब वह सिर्फ 8 साल की थीं.
इसके बाद चैनल की जीभ ही उनकी सबसे बड़ी पहचान बन गई.
कई बार लोग चैनल को देखकर हैरान रह जाते हैं तो कई बार उन्हें देखकर लोगों के हावभाव बदल जाते हैं.
डिसक्लेमर- ये सभी तस्वीरें काल्पनिक है. इनमें से एक भी तस्वीर का मेल खाना केवल और केवल संयोग है.
Next:
दुनिया के वो 5 जेल, जहां कैदियों को मिलता है होटल जैसा अनुभव
Click To More..