Apr 23, 2024, 12:03 PM IST

क्या इंसान खा सकते हैं सांप का अंडा 

Kavita Mishra

सांप को दुनिया का सबसे जहरीला जानवर माना जाता है. इसका नाम सुनते ही लोग भाग खड़े होते हैं. 

इनके काटने मात्र से ही शरीर में जहर तेजी से फैलने लगता है. इसका जहर इतना खतरनाक होता है कि इंसान की जान जा सकती है. 

सांप को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल होते हैं. ऐसे में एक ही भी सवाल है कि क्या  सांप का अंडा इंसान खा सकते हैं. 

वाइल्डलाइफ इन्फॉर्मर वेबसाइट ने इसको लेकर एक रिपोर्ट पब्लिश की है. जिसमें हैरान कर देने वाली बात कही गई है. 

वाइल्डलाइफ इन्फॉर्मर वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक सांप के अंडों को खाया जा सकता है लेकिन उसके लिए उसे खाने से पहले सही तरीके से पकाना चाहिए. 

जिस तरह मुर्गी के अंडों में प्रोटीन और पौष्टिक की मात्रा होती है, उसी तरह सांप के अंडे में भी प्रोटीन पाया जाता है. 

 इसके अलावा सांप के अंडे शरीर के लिए काफी पौष्टिक भी होते हैं. सांप के अंडे बिलकुल जहरीले नहीं होते हैं. 

आपने इन अंडों को सही तरह से पकाकर नहीं खाया तो आप परेशान हो सकते हैं. 

रिपोर्ट् में बताया गया है कि आपको पेट दर्द और अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. 

वियतनाम, थाइलैंड, इंडोनेशिया, चीन, जापान जैसे देश में लोग सांप के साथ उसका अंडा भी खाते हैं.