May 26, 2024, 01:27 PM IST

वो नेता जो मंत्री या मुख्यमंत्री पद पर रहे बिना सीधा बने PM

Puneet Jain

जवाहर लाल नेहरू से लेकर नरेंद्र मोदी तक देश में अब तक 14 नेताओं ने प्रधानमंत्री पद संभाला है.

वहीं कई ऐसे भी थे जिनकी सरकार ज्यादा लंबे समय तक टिक नहीं पाई और गिर गई.

इनमें कई प्रधानमंत्री ऐसे भी थे जिन्होंने कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में पद संभाला था.

पर आज हम आपको एक ऐसे नेता के बारे में बताएंगे जो बिना मंत्री और मुख्यमंत्री पद संभाले प्रधानमंत्री बने थे.

देश के 8वें प्रधानमंत्री चंद्रशेखर सिंह देश के एकमात्र प्रधानमंत्री है जिन्होंने मंत्री या मुख्यमंत्री पद संभाले बिना प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी.

चंद्रशेखर का जन्म 1 जुलाई 1927 में उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में हुआ था.

प्रधानमंत्री बनने से पहले उन्होंने मंत्री या मुख्यमंत्री पद नहीं संभाला. पहले वह केवल एक सांसद थे.

हालांकि प्रधानमंत्री पद के लिए उनका कुल कार्यकाल केवल 8 महीने(10 नवंबर 1990-8 जुलाई 1991) का था.