Mar 18, 2025, 01:28 PM IST

इस देश में चरस और गांजा है लीगल

Anamika Mishra

गांजा और चरस जैसे कई नशे काफी देशों में बैन हैं. 

भांग के पौधों पर उगने वाले फूलों से गांजा तैयार होता है.

वहीं, भांग के पौधे से एक चिपचिपा पदार्थ निकलता है जिसे चरस कहते हैं.

इन दोनों का इस्तेमाल ड्रग्स बनाने के लिए होता है.

लेकिन कई देशों में चरस और गांजा लीगल है. 

नीदरलैंड में चरस और गांजा पूरे तरीके से लीगल माना जाता है.

उरुग्वे में चरस गांजा की बिक्री लीगल है.

कनाडा में चरस और गांजा दोनों पूरी तरीके से वैध है. 

दक्षिण अफ्रीका और स्पेन में भी चरस और गांजा वैध है.