Dec 20, 2024, 10:12 AM IST

कानपुर के इस बाजर में मिलते है सस्ते से सस्ते दाम पर गर्म कपड़े

Sumit Tiwari

इस समय देश के लगभग हर हिस्से में जोरदार ठंडी पड़ रही है. 

ऐसे में हम आपको बताने जा रहे है कानपुर के कुछ ऐसे बाजर जहां सस्ते में गर्ग कपड़े खरीद सकते हैं.

कानपुर में कई ऐसे बाजार हैं जहां पर आपको फैशन से जुड़ी कई चीजें मिल जाएंगी.

इन बाजारों में कपड़े भी थोक के भाव मिलते हैं. यहां पर आपको सस्से से सस्ते दामों पर कपड़ें मिल जाएंगे.

बताते हैं कि कुछ समय पहले तक यहां कपड़ा मील हुआ करती थी.

घुमनी बाजार, कानपुर का ये बाजार रात 12 बजे तक खुला रहता है. यहां पर आपको थान का कपड़ा मिल जाएंगा. 

गुमटी नम्‍बर 5 मार्केट, इस मार्केट में आपको सस्ते दामों पर गर्म कपड़े मिल जाएंगे. यहां ज्यादातर पंजाबियों की दुकाने हैं.