Dec 17, 2023, 08:42 PM IST

पहले मुर्गी पैदा हुई थी या अंडा

DNA WEB DESK

इस सवाल को अक्सर आपके सामने पूछा जाता है कि पहले मुर्गी आया या अंडा. इस सवाल का जवाब देने में हर कोई परेशान हो जाता है. 

आइए आज हम आपको बताते हैं कि सच क्या है...

ब्रिस्टल विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं के अनुसार, आधुनिक पक्षियों और सरीसृपों के शुरुआती पूर्वजों ने अंडे देने के बजाय जीवित युवाओं को जन्म दिया होगा.

जिसका अर्थ है कि धरती पर पहले अंडा नहीं बल्कि मुर्गा-मुर्गी आए. 

जर्नल नेचर इकोलॉजी एंड इवोल्यूशन में प्रकाशित एक अध्ययन में बताया गया कि हजारों साल पहले मुर्गा-मुर्गी ऐसे नहीं होते थे जैसे आज है. वे अंडे नहीं बल्कि पूर्ण विकसित बच्चों को जन्म देते हैं. 

इसके साथ दावा किया गया है कि इसके बाद इनमें लगातार बदलाव आता गया. 

इस से साबित हो जाता है कि पहले अंडा नहीं बल्कि मुर्गा-मुर्गी आए.

रिसर्चर्स ने दावा किया था कि बच्चे को जन्म देने की क्षमता का अलग-अलग होना एक्सटेंडेड एम्ब्रायो रेटेंशन की वजह से होता है.