May 29, 2024, 09:37 PM IST

China की 'Kim Kardashian' को सोशल मीडिया पर किया गया बैन, ये है वजह

Aditya Katariya

वांग होंगक्वानशिंग चीन के सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों में से एक हैं.

उन्हें 'चीन की किम कार्दशियन' के नाम से भी जाना जाता है.

हाल में ही में उनको लेकर एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

दरअसल, होंगक्वानशिंग को बेहद ज्यादा संपत्ति दिखाने के वजह से चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से बैन कर दिया गया है.

चीनी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अक्सर अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल को लेकर पोस्ट शेयर करते थे.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हांगक्वानशिंग ने दावा किया था कि वह 1.4 मिलियन डॉलर से कम कीमत के कपड़ों और गहनों के बिना घर से बाहर नहीं निकलता है. 

हालांकि,  इसके बाद उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स को वीबो, डॉयिन और शियाओहोंगशू जैसे चीनी प्लेटफॉर्म से हटा दिया गया था. 

चीन के साइबरस्पेस प्रशासन ने अप्रैल में कहा था कि 'वह उन लोगों पर कार्यवाही करेगा जो जानबूझकर धन-दौलत पर आधारित लग्जरी लाइफस्टाइल का प्रदर्शन कर रहे हैं.'

वांग होंगक्वानशिंग के टिकटॉक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म डॉयिन पर 4.3 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.