Aug 6, 2023, 09:48 PM IST

सिटी ऑफ स्वीट्स क्यों कहलाता है यूपी का ये शहर?

DNA WEB DESK

लखनऊ को मिठाइयों का शहर कहते हैं. 

सीएम योगी आदित्यनाथ के इस शहर में एक से बढ़कर एक मिठाइयां मिलती हैं.

लखनऊ का गजक देशभर में मशहूर है. ये मिठाई बेहद खास होती है.

लखनऊ के लोग खाने पीने के बेहद शौकीन होते हैं.

लखनऊ का काली गाजर का हलवा बहुत स्वादिष्ट होता है.

अगर लखनऊ आए और मक्खन मलाई न खाए तो क्या खाए.

लखनऊ की रेवड़ी बेहद मशहूर है. 

लखनऊ का शाही टुकड़ा भी लोग पसंद करते हैं.

लखनऊ की मलाई की गिलोरी लोगों को पसंद आती है.

लखनऊ के पेड़े किसी भी मामले में मथुरा के पेड़ों से कम नहीं हैं.