May 27, 2025, 02:36 PM IST
धरती पर रहने वाले इस जीव पर नहीं होता है परमाणु बम का असर
Sumit Tiwari
दुनिया के सबसे शक्तिशाली हथियारों में से एक परमाणु बम है.
अगर परमाणु बम से किसी भी देश पर हमला किया जाता है तो वह पूरी तरह से तबाह हो जाता है.
अगर परमाणु अटैक हुआ तो नन्हा से कॉकरोच भी जीवित नहीं बचेगा.
लेकिन क्या आप जानते है कि धरती पर एक जीव ऐसा भी है जिस पर परमाणु बम का असर नहीं होता.
जो परमाणु हमले से बच जाते है वह न्यूक्लियर रेडिएशन की वजह से मर जाते हैं.
लेकिन दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान सभी शहर जब तबाह हो गए तब भी कोकरॉच बच निकला था.
एक रिसर्च से पता चला है कि जिस तरह की रेडिएशन परमाणु अटैक के समय जापान में फैली थी उससे आधे कॉकरोच बच सकते हैं.
Next:
दिमाग को तेज करने के लिए करना होगा ये काम
Click To More..