Dec 15, 2024, 02:24 PM IST

पलभर में रंग बदलता है ये बेहद जहरीला सांप

Sumit Tiwari

दुनिया में कई तरह के सांपों की प्रजातियां पाई जाती हैं. 

दुनिया के 10 सबसे जहरीले सांपों में से 9 आस्ट्रेलिया में पाए जाते है. 

आज हम आपको एक ऐसे सांप के बारे में बताने जा रहे है जो अपना रंग बदलने में माहिर है.

ये सांप बहुत जहरीला होता है. इसका जहर 100 लोगों को मारने के लिए काफी है.

इस सांप को इनलैंड ताइपेन के नाम से जाना जाता है. 

इनलैंड ताइपन की सबसे बड़ी खासियत ये है कि अकेला सांप है जो रंग बदलने में माहिर है.

विज्ञान की भाषा में इसे ऑक्सीयूरेनस माइक्रोलेपिडोटस कहते हैं.

इसका रंग बदलकर हल्के भूरे रंग से लेकर गहरे भूरे और हरे, पीले रंग तक हो सकता है.