Dec 13, 2023, 08:04 AM IST

किस देश के पास हैं कितने परमाणु बम

DNA WEB DESK

जिस तरह से देशों के बीच सीमाओं को लेकर तनाव बढ़ा है, परमाणु अटैक का खतरा हर दिशा में नजर आता है.

आइए जानते हैं कि देश के पास कितने परमाणु बम हैं.

कहा जाता है कि पाकिस्तान के पास 150 से 160 परमाणु हथियार हैं.

चीन के पास 290 परमाणु हथियार हैं.

फ्रांस के पास 300, इजरायल के पास 80 और 90 परमाणु हथियार हैं.

ब्रिटेन के पास 200, उत्तर कोरिया के पास 20 से 30 परमाणु हथियार हैं.

भारत के पास 140 से 160 परमाणु हथियार हैं.