Feb 7, 2025, 02:20 PM IST
इस देश में रहते हैं दुनिया के सबसे इंटेलिजेंट लोग
Anamika Mishra
वैसे तो माना जाता है कि सबसे तेज दिमाग वाले लोग अमेरिका या चीन में रहते हैं लेकिन ऐसा नहीं है.
दुनिया में हर तरह के लोग रहते हैं, जिसमें कुछ लोग बेहद ब्रिलियंट होते हैं.
आज हम आपको बताएंगे कि दुनिया के किस देश में सबसे ज्यादा IQ वाले लोग रहते हैं.
IQ का मतलब होता है कि एक व्यक्ति में सोचने समझने की क्षमता कितनी है.
फिनलैंड के एक संगठन wiqtcom के मुताबिक, दुनिया में सबसे ज्यादा IQ जापान के लोगों का है. इन लोगों का IQ 112.30 है.
जापान के बाद दूसरे नंबर पर हंगरी है. यहां के लोगों का IQ 111.23 है.
वहीं, इसके बाद ताईवान और इटली का नाम आता है.
इस लिस्ट में जापान, हंगरी, ताइवान, इटली, दक्षिण कोरिया, सर्बिया, ईरान, फिनलैंड, हांगकांग और वियतनाम शामिल है.
Next:
Valentine's Day पर अपने पार्टनर को दें ये Unique गिफ्ट्स
Click To More..