Jul 1, 2025, 03:01 PM IST
इस देश में बिजली है सबसे सस्ती
Anamika Mishra
बढ़ती बिजली के दामों से आजकल हर कोई परेशान है.
नई जगह पर इतना बिजली का बिल आता है कि लोगों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है.
ऐसे में आज हम आपको उस देश के बारे में बताएंगे जहां बिजली सबसे सस्ती मिलती है.
सटेटिस्टा 2023 कि एक रिपोर्ट के मुताबिक मध्य पूर्वी और अफ्रीकी देशों में बिजली की कीमतें दुनियाभर से काफी कम है.
इन देशों में भी सबसे सस्ती बिजली ईरान में थी.
ईरान के घरों के लिए बिजली की कीमत प्रति किलोवाट घंटे केवल 0.2 अमेरिकी सेंट थी.
ईरान के बाद इथियोपिया में भी बिजली काफी सस्ती है, यहां बिजली की कीमत प्रति किलोवाट घंटे केवल 0.6 अमेरिकी सेंट थी.
इसके बाद सीरिया, क्यूबा, और सूडान में भी सस्ती बिजली थी.
Next:
क्या आप जानते हैं SCHOOL का फुलफॉर्म?
Click To More..