Dec 8, 2024, 01:49 PM IST
इस जानवर के पेट में होते हैं दांत
Sumit Tiwari
धरती पर कई तरह जीव-जंतु पाए जाते हैं. ये जीव-जंतु अलग-अलग तरह के होते हैं.
इनमें एक ऐसा जीव भी है जिसके पेट में दांत होते हैं.
ये जीव आसानी से देखने को मिल जाता है लेकिन आपने ये नहीं सोचा होगा कि इसके पेट में दांत होते हैं.
कई लोग तो इसे खाना भी पसंद करते है. यह एक जबरदस्त सी-फूड है.
जी हां, हम केकड़े की बात कर रहे हैं. इस जीव के मुंह में नहीं बल्कि पेट में दांत होते हैं.
केकड़ा इन्हीं दांतो से अपने खाने को चबाता है.
इसकी कई प्रजातियां खारे पानी में तो कई प्रजातियां मीठे पानी में पाई जाती है.
ये हमेशा झुंड में रहना पसंद करते हैं. ये पानी की तलहटी में ज्यादातर पाए जाते हैं.
Next:
ऐसे लोगों को सबसे जल्दी चढ़ती है शराब
Click To More..