Dec 2, 2024, 11:09 AM IST
इस जीव के दूध में होता है शराब से भी ज्यादा नशा
Anamika Mishra
काकापो नामक पक्षी के दूध में शराब से भी ज्यादा अल्कोहल पाया जाता है.
ये पक्षी न्यूजीलैंड में पाया जाता है, साथ ही इसके दूध में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं.
काकापो के दूध में अल्कोहल की मात्रा काफी ज्यादा होती है, इसे पीने से किसी भी व्यक्ति को तेज नशा चढ़ सकता है.
काकापो पक्षी सिर्फ अपने बच्चों को दूध पिलाने के लिए इसका इस्तेमाल करता है.
काकापो पक्षी के दूध में लगभग 14 प्रतिशत अल्कोहल होता है.
ये मात्रा शराब से काफी ज्यादा होती है.
काकापो का दूध उसके बच्चों को कई पोषक तत्व प्रदान करता है साथ ही उन्हें बढ़ने में मदद करता है.
काकापो के दूध का इस्तेमाल केवल उसके बच्चों के लिए ही होता है. इंसान इसका इस्तेमाल नहीं करते हैं.
ये दूध काकापो के जीवन चक्र का एक बेहद महत्वपूर्ण हिस्सा है और उसके बच्चों के लिए काफी आवश्यक माना जाता है.
Next:
इन आदतों से कम होती है आपकी वेल्यू
Click To More..