May 25, 2024, 07:24 PM IST

100 साल से संभाल कर रखी गई है इस Leader की Body, वजह जान चौंक जाएंगे आप

Aditya Katariya

रूस के महान नेता व्लादिमीर लेनिन की मृत्यु 21 जनवरी 1924 को हुई थी लेकिन उनका शव आज भी संभाल कर रखा हुआ है.

आइए जानें इसके पीछे की क्या वजह है.

1924 में जब लेनिन की मृत्यु हुई तो उनके शव को जनता के दर्शन के लिए रखा गया था.

तब वहां की सरकार का प्लान ये था कि जनता के दर्शन के लिए कुछ दिनों तक लेनिन के पार्थिव शरीर को रखा जाएगा, फिर शव को दफना दिया जाएगा. 

लेकिन आज 100 साल हो गए पर लेनिन की डेड बॉडी अब भी रूस के लेनिनग्राद में रखी हुई है.  

रूसी वैज्ञानिकों ने लेनिन के शव को इतने खास तरीके से संरक्षित किया हुआ है कि वह अभी भी पहले जैसा ही है  

 ये सब इसलिए ताकि जब भी लोग लेनिन के शव को देखें तो उनका शरीर ना केवल अच्छा दिखे बल्कि तरोताजा भी लगे.

लेनिनग्राद जहां लेनिन का शव रखा हुआ है,उस बिल्डिंग को लेनिन म्युजोलियम कहा जाता है.