May 12, 2024, 03:17 PM IST

ये हैं दिल्ली के कनॉट प्लेस के असली मालिक, वसूलते हैं करोड़ों का किराया

Puneet Jain

कनॉट प्लेस यानी सीपी को दिल्ली का दिल भी कहा जाता है.

यहां आपको सभी वर्ल्ड क्लास सुविधा देखने को मिलती है.

बता दें कि 30 हेक्टेयर में फैले इस मार्केट का डिजाइन ब्रिटिश आर्किटेक्ट रॉबर्ट टोर रसेल ने डब्ल्यू.एच.निकोलस की मदद से तैयार किया था.

कनॉट प्लेस को लेकर कई फैक्ट्स ऐसे हैं जिनके बारे में कई लोग आज भी अनजान हैं.

क्या आपको मालूम है कि कनॉट प्लेस का मालिक कौन है और यहां मौजूद दफ्तरों का किराया कौन लेता है?

संपत्ति के हिसाब से CP का असली मालिक भारत सरकार है लेकिन आजादी से पहले यहां की ज्यादातर संपत्ति को किराये पर दे दिया गया था.

यहां पर मौजूद स्टारबक्स, पिज्जा हट, वेयरहाउस कैफे जैसी बड़ी कंपनियां और बैंक हर महीने लाखों रुपये किराया भरते हैं.

किराया नियंत्रण अधिनियम के तहत आजादी से पहले के मौजूद किरायेदारों को निकाला नहीं जा सकता है.

आज भी उनका किराया पुराने किराए के हिसाब से चलता है जो कि मात्र 3500 रुपये है. 

इससे संपत्ति के मालिक को एशिया की सबसे महंगी मार्केट में न के बराबर किराया मिल रहा है. वहीं किरायेदार करोड़ों रुपये कमा रहे हैं.