Aug 1, 2023, 05:54 PM IST

कैसा दिखता है वो मच्छर, जिससे होता है डेंगू

Kavita Mishra

बरसात के मौसम में मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है. जिसकी वजह से डेंगू फैलता है. 

डेंगू फैलाने वाले मच्छर का नाम मादा एडीज एजिप्टी है. 

डेंगू बुखार चढ़ाने वाला मादा एडीज एजिप्टी मच्छर छोटा और गहरे रंग का होता है.

 इसकी टांगें ज्यादा खुली हुई नहीं होती हैं. 

यह ज्यादा ऊपर तक नहीं उड़ पाता है. आमतौर पर यह टखनों और कोहनी पर काटता है. 

सूरज निकलने के दो घंटे बाद और सूर्यास्त से कई घंटे पहले तक यह सबसे ज्यादा एक्टिव रहता है. 

मादा एडीज एजिप्टी मच्छर की उम्र तकरीबन एक महीना होती है. 

 हर साल करीब 10 लाख लोगों की मौत मच्छर के काटने से होने वाली बीमारियों के कारण होती है.