May 3, 2025, 10:28 AM IST
क्या एयर होस्टेस को विदेश यात्रा के लिए वीजा की जरूरत होती है?
Raja Ram
क्या आपने कभी सोचा है कि यात्रियों की तरह एयर होस्टेस को भी वीजा की जरूरत होती है या नहीं?
विमान में हर समय मुस्कुराती एयर होस्टेस भी एक अंतरराष्ट्रीय यात्रा करती हैं. लेकिन ये बिना वीजा के संभव है?
असल में, एयर होस्टेस को भी दूसरे देशों में प्रवेश के लिए वीजा की आवश्यकता होती है, जैसे आम नागरिकों को होता है.
हालांकि, उनके लिए एक विशेष प्रकार का वीजा जारी किया जाता है, जिसे 'Crew Visa' कहा जाता है.
कुछ देशों में इस कू वीजा के अलावा 'जनरल डिक्लेरेशन' की प्रणाली अपनाई जाती है.
जनरल डिक्लेरेशन के तहत, एयरलाइन को क्रू मेंबर्स की जानकारी पहले से संबंधित देश को देनी होती है.
कई बार यह प्रक्रिया सामान्य वीजा प्रक्रिया से अधिक सरल और तेज होती है, ताकि उड़ानों में कोई बाधा न आए.
Next:
भारत में चंबल की घाटी ही क्यों बना डाकुओं का अड्डा?
Click To More..