Apr 20, 2025, 02:31 PM IST

क्या पंखे की स्पीड कम करने से कम होती है बिजली की खपत

Sumit Tiwari

इन दिनों तापमान खूब बढ़ रहा है. गर्मी भी जमकर पढ़ने लगी हैं.

गर्मियों के सीजन में पंखा, कूलर और ऐसी खूब चलते है. ऐसे में लाइट का बिल भी खूब ज्यादा आता हैं. 

कई लोगों का मानना है कि कम स्पीड पर पंखा चलाने से बिजली की खपत भी कम होती है. 

आइए जानते है कि इसकी सच्चाई क्या है. क्या सच में बिजली का बिल कम आता हैं. 

दरअसल लोगों के बीच ये जो ये अवधारणा बनी है, ये एकदम सही हैं.

जब हम पंखा को धीमा कर देते है. तो वह कम उर्जा लेता है.

और इसी कराण बिजली की भी खपत कम होती हैं.