Apr 11, 2024, 04:08 PM IST

सूरज को क्यों बनना पड़ा था 'डोगा'?

Aditya Prakash

कॉमिक्स की दुनिया में 'डोगा' एक जाना-पहचाना नाम है. इस कॉमिक सुपरस्टार के दीवाने देश के हर हिस्से में मौजूद हैं.

'डोगा' भी राज कॉमिक्स के 'नागराज' और 'ध्रुव' जैसे महानायक की तरह ही खूब मशहूर है.

दरअसल सूरज एक अनाथ बच्चा है जिसे बचपन में एक डाकू हल्कन सिंह ने कूड़े के ढेर निकाला था.

सूरज के साथ वो कुत्तों जैसा व्यवहार करता था. सूरज कुत्तों के बीच ही पला-बढ़ा, और बड़ा होकर 'डोगा' बन गया.

'डोगा' बनकर वो कुत्तों जैसा दिखने वाला मास्क और ड्रेस पहनने लगा, उसके पास कुत्तों की एक सेना भी है. 

वो ज्यादातर रात को ही निकलता है, लोगों की मदद करता है, और अपराधियों को ठिकाने लगाता है.

'डोगा' उस समय इकलौता एंटी-हीरो था. वो पहली बार 'कर्फ्यू इशू' कॉमिक्स में दिखाई पड़ा था.

नवंबर 1992 में तरुणकुमार वाही, संजय गुप्ता और कलाकार मनु ने मिलकर इस कॉमिक किरदार को रचा था.

उसकी प्रेमिका का नाम सोनू है. वो राघवेंद्र चाचा, अदरक चाचा, धनिया चाचा, इंस्पेक्टर चीता के संपर्क में रहता है.

"सूरज और सानू"