Jul 10, 2024, 10:09 PM IST

यहां के किसान करते हैं कुत्ते-बिल्लियों की खेती

Aditya Prakash

चीन, दक्षिण कोरिया, इंडोनेशिया और वियतनाम कुछ ऐसे देश हैं जहां पर बिल्ली और कुत्ते के मांस के व्यापार की अनुमति है. 

इनमें से चीन एक ऐसा देश है जहां बिल्ली और कुत्ते को पालना पशुपालन उद्योग के तौर पर देखा जाता है. वहां के किसान इसे खेती के तौर पर पालते हैं.

चीन में कुत्ते और बिल्ली के मांस को लेकर हमेशा ही भारी डिमांड रहता है

चीन में कुत्ते के मांस की कीमत लगभग 4 डॉलर प्रति पाउंड है, जो औसतन अन्य जानवरों के मांस की तुलना में अधिक है. 

चीन में बिल्ली का मांस कुत्ते के मांस की तुलना में थोड़ा सा सस्ता है. 

चीनी लोग में हर साल एक करोड़ से ज्यादा कुत्तों और 40 लाख से ज्यादा बिल्लियों को भोजन के तौर पर खाते हैं.

लोगों के पसंद को लेकर वहां बड़ी तेजी से फार्म बनाए जा रहे हैं. इन फार्मों में कुत्ते और बिल्लियों की खेती की जाती है.