Nov 20, 2024, 10:19 PM IST
कौन हैं Linda McMahon, जिसके Husband को ट्रंप ने बेदर्दी से किया गंजा
Rahish Khan
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने जबरदस्त जीत हासिल की है.
जीत के बाद ट्रंप अपनी कैबिनेट में ऐसे लोगों को शामिल कर रहे हैं, जिनके बारे में जानकर हर कोई हैरान है.
इनमें एक नाम Linda McMahon का है. लिंडा मैकमैहन को अमेरिका का नया शिक्षा मंत्री बनाने की घोषणा की है.
लिंडा WWE के प्रमुख विंस मैकमैहन की पत्नी हैं. लिंडा भी डब्ल्यूडब्ल्यूई की CEO रह चुकी हैं.
1 अप्रैल 2007 में WrestleMania के दौरान WWE रिंग में डोनाल्ड ट्रंप ने विंस मैकमैहन का सिर गंजा कर दिया था.
रिंग के इस तमाशे को दुनिया ने लाइव देखा था. ट्रंप ने विंस के सिर पर उस्तरा चलाया था.
Donald trump और Vince McMahon ने 2007 में रेसलमेनिया IV और रेसलमेनिया V को प्रायोजित किया था.
Next:
कौन हैं सुनीता विलियम्स के पति और क्या है उनका प्रोफेशन?
Click To More..