Jun 17, 2024, 01:34 PM IST

कहीं आप भी तो नहीं पी रहे गर्मियों में चिल्ड बियर?

Aditya Prakash

अक्सर देखा गया है कि गर्मियों के मौसम में चिल्ड बियर की डिमांड बढ़ जाती है.

लोगों के जेहन में अक्सर ये सवाल रहता है कि गर्मियों में बियर पीना फायदेमंद है या नुकसानदेह? 

यदि हम बीयर को अपने रोजाना डाइट के तौर पर सिमित मात्रा में इस्तेमाल करें तो ये हमारे लिए लाभदायक हो सकता है.

खासकर गर्मी के मौसम की बात करें तो ठंडी बीयर पीना हमारे हेल्थ को लेकर काफी अच्छा है.

इसमें सबसे अहम बात है कि हमें इसका इस्तेमाल सिमित मात्रा में करना चाहिए. सिमित मात्रा में पीने पर वैज्ञानिक भी सेहत के लिए लाभकारी बताते हैं. 

वहीं डायबिटीज और दिल से संबंधित रोगों के लिए बीयर काफी लाभदायक होता है. ये डायबिटीज और दिल की बिमारियों को नियंत्रित करता है. 

सिमित मात्रा में चिल्ड बियर पीना वजन कम करने में मददगार साबित हो सकता है, क्योंकि वाइन के मुकाबले बीयर में कैलोरी की मात्रा कम होती है.