Dec 16, 2023, 04:34 PM IST

यहां फट रही है धरती, क्या दो हिस्सों में बंट जाएगी दुनिया

DNA WEB DESK

दुनिया में आए दिन आपको न जाने कितने बदलाव दिख रहे हैं. विज्ञान के साथ प्रकृति में  तरह के बदलाव हो रहे हैं. 

यहां तक की अब धरती इस बदलाव को बर्दाश्त नहीं कर पा रही है और फटने लगी है.

आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कहां हो रहा है, चलिए हम आपको बताते हैं कि ऐसा कहां हो रहा है.

इथोपिया में करीब 18 साल में अब तक 56 किलोमीटर की लंबी दरार आ चुकी है.

हर साल एक जमीन का टुकड़ा सवा तीन किलोमीटर टूट रहा है. जमीन का यह टुकड़ा दुनिया के सबसे बड़ा महाद्वीपों में से अलग होने वाला है. 

इथोपिया, जो धीरे-धीरे अफ्रीका से अलग होता जा रहा है. इस दरार में नया सागर बनेगा. 

2005 में इथियोपिया में सबसे पहले 35 मील की दरार आई. तीन टेक्टोनिक प्लेटों के एकदूसरे से अलग होने के चलते दरार तब से बढ़ती जा रही है. अफ्रीका के नए महासागर को बनने में कम से कम 5 मिलियन से 10 मिलियन वर्ष लगेंगे. 

कुछ लोगों का मानना है कि पूर्वी अफ्रीका के नीचे मौजूद गर्म पत्थरों का एक ढेर मौजूद है, जिससे ये दरारे आ रही हैं.

कुछ लोगों का मानना है कि तीन टेक्टोनिक प्लेटों में विपरीत दिशा में खिंचाव यानी कि तीनों प्लेट्स एक-दूसरे से अलग दिशा में जा रही हैं और इसके चलते ये दरार आ रही है.