Apr 1, 2025, 12:42 PM IST
क्या चॉकलेट खाने से कुत्ते की जान जा सकती है?
Anamika Mishra
लाड-प्यार में लोग अपने कुत्तों को कुछ भी खिला देते हैं.
लेकिन लोगों के लिए स्वादिष्ट होने के बावजूद चॉकलेट की थोड़ी सी मात्रा भी कित्ते के लिए हानिकारक हो सकती है.
रिपोर्ट्स की मानें तो सभी प्रकार की चॉकलेट कुत्तों के लिए जहरीली होती है.
दरअसल, चॉकलेट में मिथाइलक्सैन्थिन नामक रसायन होते हैं, जो हृदय और मांसपेशियों पर अपने प्रभाव छोड़ते हैं.
जब कोई कुत्ता चॉकलेट खाता है, तो उसका शरीर इन रसायनों को उसी तरह से संसाधित नहीं कर पाता है जिस तरह से हमारा शरीर करता है.
कुत्तों में चॉकलेट खाने के बाद गंभीर स्थिति में ये लक्षण नजर आते हैं, जैसे जी मिचलाना, उल्टी-दस्त, सुस्ती, हांफना, आदि.
माना जाता है कि दुर्लभ मामलों में, कुत्ते चॉकलेट खाने से मर भी सकते हैं.
Next:
दिमाग को तेज करने के लिए करना होगा ये काम
Click To More..