May 29, 2024, 01:29 PM IST

Hot दिखने के लिए इस खास दूध से नहाती थी मिस्र की रानी Cleopatra

Aditya Katariya

Cleopatra को मिस्र की सबसे खूबसूरत रानी कहा जाता है. 

ऐसा कहते हैं कि खूबसूरत दिखने के लिए वो एक खास दूध से नहाती थी, जो उनकी त्वचा को निखार देता था.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह दूध किस जानवर का है और भारत में इसकी कितनी कीमत है. 

इतिहासकारों के अनुसार 30 ई.पू. में मिस्र में क्लियोपैट्रा जैसी खूबसूरत त्वचा और किसी भी महिला की नहीं थी. 

अपनी स्किन की खूबसूरती के लिए क्लियोपैट्रा पानी की जगह एक विशेष प्रकार के दूध से नहाती थी.

जिस जानवर के दूध से क्लियोपैट्रा नहाती थी, वो गधी का दूध है. 

ये आज भी दुनिया का सबसे महंगा दूध है, बाकी दूसरे जानवरों के दूध की तुलना में ये टेस्ट में खट्टा होता है.

भारत में गधी का दूध 5,000 से 7,000 रुपये प्रति लीटर मिलता है. 

वैज्ञानिकों के अनुसार गधी का दूध गाय-भैंस के दूध से कई गुना ज्यादा बेहतर होता है. ब्यूटी प्रोडक्ट्स बनाने में इस दूध का खूब इस्तेमाल होता है. 

अमेरिका और यूरोप में इसकी कीमत लगभग 4,000 से 11,000 रुपये प्रति लीटर के बीच है.