Dec 11, 2024, 02:09 PM IST
दिल्ली की ठंड में इन 4 जगहों पर लें चाय का मजा
Akanchha Singh
दिल्ली में ठंड की शुरुआत हो चुका है.
ऐसे में लोग देर रात तक चाय की खोज करते हैं.
ऐसे में आज आपको बताएंगे कि गरमा गरम चाय की चुस्कियां आप दिल्ली में कहां ले सकते हैं.
जो लोग दिल्ली की ठंड में चाय का आनंद लेना चाहते हैं. ये उनके लिए हैं.
ये दिल्ली के 4 फेमस चाय की जगहें हैं. आपको यहां जरूर जाना चाहिए.
दिल्ली यूनिवर्सिटी के पास आपको एक चाय वाला मिलेगा, जो यहां सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है. इस जगह पर अगर आपने एक बार चाय पी ली तो बार-बार आएंगे.
इतना ही नहीं मुखर्जी तंदूरी चाय भी काफी फेमस है. जो यहां जो रहा हो वो एक बार जरूर पीए तंदूरी चाय.
वहीं डीयू के पास एक और चाय वाला है जो चाय के साथ पकौड़ा भी देता है. यहां पर छात्रों की भीड़ हमेशा लगी रहती है.
दिल्ली के कनॉट प्लेस की चाय भी काफी फेमस है. इसके अलावा यहां आपको खाने-पीने की चीज भी मिल जाएगी
Next:
भारत से इतनी दूर इस देश की राष्ट्रीय भाषा है भोजपुरी
Click To More..