May 9, 2025, 03:05 PM IST

राफेल और पाकिस्तान के F-16 में कौन ज्यादा पावरफुल

Sumit Tiwari

भारतीय सेना ने हाल ही में पहलगाम हमले के बदले में ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया है. 

भारतीय सेना ने इस मिशन में राफेल फाइटर जेट्स का इस्तेमाल किया था.

जबाव में पाकिस्तान ने F-16 फाइटर जैट से हमला किया लेकिन वो नाकाम रहे.

राफेल भारतीय वायुसेना का सबसे आधुनिक फाइटर जेट है. वहीं F-16 पाकिस्तान की सेना का सबसे शक्तिशाली फाइटर जैट हैं. 

F-16 का रडार 84 किमी तक 20 टारगेट पकड़ सकता है, जबकि राफेल की क्षमता दोगुनी हैं.

इसकी बेहतर तकनीक और लंबी दूरी की मिसाइलें इसे F-16 से ज्यादा ताकतवर बनाती हैं. 

F-16 सिंगल इंजन फाइटर जैट है वहीं राफेल डबल इंजन वाला फायटर जैट हैं. 

राफेल की रफ्तार 2200 किमी प्रतिघंटा से ज्यादा है. वहीं F-16 केवल 100 किलोमीटर की दूरी तक हमला कर सकता है.

राफेल में मीटियोर, स्कैल्प और हैमर जैसी मिसाइलें लगती हैं. पाकिस्तान के अमेरिकी F-16 और चीनी JF-17 हैं, राफेल के मुकाबले काफी पीछे हैं.