Apr 5, 2023, 05:56 AM IST

Delhi या New Delhi, क्या आपको पता है देश की राजधानी के नाम में अंतर

Kuldeep Panwar

Delhi का ऑफिशियल नाम नेशनल कैपिटल टैरिटरी ऑफ दिल्ली (NCT Delhi) है.

Delhi भारत की राजधानी नहीं बल्कि एक केंद्र शासित प्रदेश का नाम है.

NCT Delhi में लाल किला, चांदनी चौक समेत तमाम पुराने ऐतिहासिक स्थल हैं.

NCT Delhi के 11 जिले हैं, जिनमें से एक का नाम New Delhi भी है.

New Delhi दिल्ली के बीच में बसा हुआ है, जिसे हम लुटियन्स दिल्ली भी कह देते हैं.

इस New Delhi जिले में भारत की संसद, राष्ट्रपति भवन, पीएम आवास और अहम मंत्रालयों के कार्यालय मौजूद हैं.

New Delhi को अंग्रेजी शासन में ही भारत की राजधानी घोषित कर दिया गया था.

12 दिसंबर, 1911 को इसकी नींव रखी गई, जबकि 13 फरवरी, 1931 को इसका लोकार्पण किया गया था.

अब आप समझ गए होंगे कि देश की राजधानी का नाम दिल्ली नहीं बल्कि नई दिल्ली है.